उत्तर प्रदेशराज्य

यात्रियों को बड़ी राहत, सितंबर तक नहीं बढ़ाएगा बसों में किराया

तपा देने वाली गर्मी में एसी बस से यात्रा की योजना बना रहे लोगों को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम यानी यूपी रोडवेज ने बड़ी राहत दी है। ऐसा पहली बार हुआ है कि जब गर्मी में एसी बसों का किराया बढ़ाया नहीं गया है। निगम ने एक मई से एसी बसों का किराया दस प्रतिशत बढ़ाने के फैसले को पलट दिया है।

परिवहन निगम ने एक मई से एसी बसों में दस प्रतिशत किराया बढ़ाने का अपना फैसला पलट दिया है। निगम ने अब जनरथ के साथ पिंक, शताब्दी, हाई एंड बसों (वोल्वो) और एसी स्लीपर बसों के किराया में दस प्रतिशत छूट देने के आदेश को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है। एसी बसों में यात्रा करने वालों को मई व जून की गर्मी के साथ ही जुलाई से सितंबर की चिपचिपाहट वाली उमस में भी पुरानी दर से यात्रा का लाभ मिलेगा।

  • यूपी रोडवेज ने बीते वर्ष जाड़े के मौसम को देखते हुए एसी बसों के किराये में 10 प्रतिशत की कमी करने का आदेश दिया था। इस आदेश को प्रयागराज महाकुंभ तक बढ़ाया गया।
  • एसी बसों का किराया कम होने की सुविधा 21 मार्च को समाप्त हो गई तो भी निगम ने उसे 22 मार्च से बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दिया था। ऐसे में एक मई से एसी बसों का किराया बढ़ाने की तैयारी थी।
  • दैनिक जागरण ने बुधवार के अंक में प्रमुखता के साथ ‘एसी बसों में यात्रा कल से होगी महंगी’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था।
  • खबर प्रकाशित होने के बाद इसका संज्ञान लेकर परिवहन निगम ने कम किराये की सुविधा को 30 सितंबर तक बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया।
  • परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की संचालित सभी एसी बसों के किराये में की गई 10 प्रतिशत की कमी को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है। अब यात्री एक मई से कम किराये में एसी बसों में सफर का आनंद उठा सकते हैं। यह छूट जनरथ, पिंक, शताब्दी, हाई एंड बसों (वोल्वो) और एसी स्लीपर बसों में प्रदान की गई है। एसी बस जनरथ का किराया 1.45 रुपये प्रति किलोमीटर, शताब्दी बस सेवा का किराया 1.60 रुपये प्रति किलोमीटर, हाई एंड बसों (वोल्वो या स्कैनिया ) 2.30 रुपये और एसी स्लीपर बस का किराया 2.10 रुपये प्रति किलोमीटर होगा।

Related Articles

Back to top button