अब जानवरों के लिए भी एंबुलेंस
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:सीएम योगी आदित्यनाथ का पशु प्रेम सबके सामने है। क्योंकि गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर स्थित गोशाला में वे रोजाना जाने और साथ ही अपने पालतू कुत्ते कालू व गोलू को दुलार करते उनकी तस्वीरें आम रहती हैं। पहले कार्यकाल में जहां कई गोशाला बनाई गई, गोवध पर रोक लगाई गई वहीं उनके दूसरे कार्यकाल में भी उनका पशु प्रेम हम सबके सामने होगा। योगी 2.0 में पहली बार प्रदेश के सभी जनपदों में अब जानवरों के लिए भी एंबुलेंस की व्यवस्था होगी। इसे ‘अभिनव एंबुलेंस सेवा’ नाम दिया गया है। इसके लिए लखनऊ में कंट्रोल रूम स्थापित हो रहा है, जहां काल सेंटर रहेगा।
हैदराबाद की एक कंपनी एंबुलेंस संचालन का जिम्मा ली है। यह डॉयल 112, 102 व 108 नंबरों की तरह ही काम करेगा। इसके लिए डायल नंबर का निर्धारण किया जाएगा। जिसपर जिसपर पशु पालक अपने बीमार मवेशियों के इलाज के लिए फोन कर इलाज की सुविधा ले सकते हैं। फोन जाने पर 15 मिनट के भीतर यह एंबुलेंस उस स्थान पर पहुंच जाएगी और पशुओं को समय पर उचित इलाज उपलब्ध कराएगी। एक एंबुलेंस पर एक डॉक्टर, एक फार्मासिस्ट, एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व एक चालक की तैनाती की जा रही है। यह व्यवस्था जनवरी से शुरू होने वाली थी लेकिर चुनाव आचार संहिता की वजह से टल गया। कर्मचारियों की भर्तियां शुरू हो गई हैं। इसके बाद जिलों में एंबुलेंस भेज दी जाएगी।