उत्तर प्रदेशराज्य
यूपी के रेलवे और बस स्टेशनों पर होने वाला है बड़ा बदलाव
स्वतंत्रदेश ,लखनऊपरिवार से बिछड़कर, घर छोड़कर या किसी गिरोह की गिरफ्त में आकर रेलवे स्टेशन व बस अड्डे पहुंचने वाले बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सरकार चाइल्ड हेल्पलाइन डेस्क की संख्या बढ़ाएगी। प्रदेश के 23 बड़े रेलवे स्टेशनों पर अभी यह हेल्पलाइन डेस्क संचालित हैं, इनकी संख्या बढ़ाकर 28 की जाएगी।

वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज, बुलंदशहर और गाजियाबाद स्टेशनों पर यह हेल्पलाइन बनेगी। प्रदेश के चार बस स्टेशनों पर चाइल्ड हेल्प डेस्क हैं। वित्तीय वर्ष 2025-26 में इन्हें बढ़ाकर 11 किया जाएगा। आगरा, चंदौली, प्रयागराज, मीरजापुर , मेरठ, गाजियाबाद और वाराणसी बस स्टेशनों पर भी यह हेल्प डेस्क खुलेगी।