अब और भी खूबसूरत दिखेंगे काशी के घाट और ताजनगरी के मंदिर
स्वतंत्रदेश ,लखनऊताजनगरी आगरा और शिव की नगरी वाराणसी में विभिन्न स्थलों के पर्यटन विकास पर सरकार 1.92 अरब रुपये खर्च करने जा रही है। आगरा के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी के स्मारक निर्माण व विभिन्न मंदिरों के सुंदरीकरण की 13 परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है।इन पर 1.18 अरब रुपये की लागत आएगी। वहीं वाराणसी में 74.31 करोड़ रुपये की लागत वाली 14 परियोजनाओं को मंजूरी मिली है।

आगरा के इन स्थलों का होगा पर्यटन विकास
आगरा के कैलाश मंदिर के पर्यटन विकास को 15.26 करोड़, दरियानाथ मंदिर के लिए 1.06 करोड़, बल्केश्वर मंदिर के लिए 1.47 करोड़, छावनी क्षेत्र के दशरथ कुंज मंदिर के लिए 95.11 लाख, एत्मादपुर क्षेत्र के खेड़ी में धाकम माता मंदिर के पर्यटन विकास को 88.30 लाख, फतेहाबाद के शिव मंदिर के लिए 88 लाख, बाह के प्राचीन शिव मंदिर के पर्यटन विकास के लिए 72.60 लाख और कलक्ट्रेट स्थित हनुमान मंदिर के सुंदरीकरण के लिए 8.46 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।प्रमुख पर्यटन स्थलों, मंदिरों, स्मारकों पर 2.05 करोड़ रुपये से साइनेज लगाए जाएंगे। बाह के होलीपुरा में भी साइनेज की स्थापना पर 12.48 लाख रुपये खर्च किए जांएगे। बटेश्वर में भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की जन्मस्थली पर स्मारक निर्माण के लिए 22.76 करोड़ और क्षेत्र के समेकित पर्यटन विकास के लिए 71.50 करोड़ रुपये की परियोजना पर काम किया जाएगा। इसके अलावा बादशाही बाग में प्रवेश द्वार के सुंदरीकरण पर 49.92 लाख रुपये खर्च होंगे।
वाराणसी के इन स्थलों का होगा विकास
वहीं वाराणसी में दशाश्वमेध घाट से काशी विश्वनाथ मंदिर घाट तक के घाटों के लिए 6.16 करोड़, अस्सी घाट से रविदास के मध्य घाटों के लिए 8.24 करोड़, अस्सी घाट से दशाश्वमेध घाट तक के लिए 6.14 करोड़ रुपये और गोलाघाट से नमो घाट के मध्य घाटों के जीर्णाेद्धार, सुंदरीकरण व पर्यटन विकास के लिए 6.17 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए है।