अपराध की रोकथाम के लिए होगा विस्तार
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ में क्राइम कंट्रोल के लिए जल्द ही दो नए थाने बनाये जाएंगे। थानों के निर्माण को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंजूरी दे दी है। इसमें काकोरी थाने को काटकर दुबग्गा और हसनगंज को काटकर मदेयगंज थाना बनाए जाने के प्रस्ताव है। मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गयी। पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर को निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द इन थानों को अस्तित्व में लाने की प्रक्रिया पूरी करें।
लखनऊ कमिश्नरेट में 45 थानों से होगा क्राइम कंट्रोल
दुबग्गा और मदेयगंज में लंबे समय से पुलिस थानों की जरूरत महसूस की जा रही थी। पुलिस आयुक्त की सिफारिश के बाद अब इन क्षेत्रों में नए थाने खोलने का निर्णय लिया गया है। ताकि इन क्षेत्रों में होने वाले सभी तरह के अपराधों पर नकेल कसी जा सके। लखनऊ वासियों की सुरक्षा की दृष्टि से दुबग्गा और मदेयगंज में नए थाने खोलने का कार्य जल्द पूरा किया जाएगा। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई के लिए कह दिया गया है। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में अब कुल 45 थाने हो जाएंगे।