उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी के 17 नगर निगमों में विकसित होगा सोलर पार्क

स्वतंत्रदेश ,लखनऊमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि सौर ऊर्जा व गेहूं खरीद दोनों में उत्तर प्रदेश सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी 17 नगर निगमों में सोलर पार्क विकसित करने के निर्देश दिए। इसके लिए भूमि नगर निगम उपलब्ध कराएगा।साथ ही शहरों की स्ट्रीट लाइट को भी इसी सोलर पार्क से जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से वनटांगिया गांवों को निश्शुल्क सोलर पैनल की व्यवस्था से जोड़ा जा रहा है। इसके अलावा सोनभद्र, मीरजापुर, चित्रकूट, चंदौली के जनजातियों को भी सौर ऊर्जा से जोड़ा जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने गुरुवार को अपने आवास में केंद्र सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रहलाद जोशी के साथ पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, पीएम कुसुम योजना और गेहूं खरीद को लेकर संयुक्त समीक्षा की।केंद्रीय मंत्री ने भी प्रदेश के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री को बधाई दी और कहा कि प्रदेश सरकार बढ़ती ऊर्जा मांगों के अनुरूप कार्य करते हुए पूरे देश के लिए माडल बन रही है। योगी ने कहा कि प्रदेश में नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

प्रदेश ने सोलर पॉलिसी के तहत 2027 तक 22 हजार मेगावाट से अधिक बिजली उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके तहत सोलर पार्कों का विकास, कृषि फीडरों और निजी आन ग्रिड पंपों में सोलर को बढ़ावा देना, एक्सप्रेसवे और रेलवे ट्रैक के किनारे सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना को बढ़ावा देना सहित सौर ऊर्जा उपकरणों के निर्माण उद्योग को बढ़ावा देना है।

Related Articles

Back to top button