LDA VC शिवाकांत द्विवेदी को हटाया
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अचानक से शुक्रवार दोपहर लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के वीसी आइएएस अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी को हटा दिया है। अब लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश एलडीए वीसी का भी पद संभालेंगे। माना जा रहा है कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य न होने की वजह से उनको हटाया गया है।

आइएएस अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने इस वर्ष जनवरी में पीसीएफ निदेशक पद से लखनऊ विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष का पद ग्रहण किया था। उन्होंने प्रभु एन. सिंह की जगह ली थी। शिवाकांत द्विवेदी प्रोन्नत आईएएस अधिकारी हैं। नौ महीने में शिवाकांत द्विवेदी के कोटे में लॉकडाउन के दौरान कम्युनिटी किचन का बढ़िया काम कराने का श्रेय रहा, लेकिन इस बीच कुछ हाईप्रोफाइल मामलों में आगे न बढ़ने को लेकर सरकार उनसे नाखुश बताई गई। बताया जा रहा है कि खासतौर पर माफिया मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी के मकान के ध्वस्तीकरण पर स्टे होने का भी यह असर रहा।
शासन से आदेश जारी होने के बाद एलडीए के नए उपाध्यक्ष लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने जॉइन कर लिया है। उन्होंने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि अवैध निर्माण पर जीरो टोरलेंस होगा। शासन की नीतियों का शत प्रतिशत पालन करवाया जाएगा। लोगों की शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा।