उत्तर प्रदेशराज्य

बिजली चोरी मामले में बड़े एक्शन की तैयारी में UPPCL

 ऐशबाग में लाइन लास रोकने में नाकाम रहे 12 बिजली कर्मियों पर कार्रवाई को लेकर नोटिस दी गई है। इनमें सात आउटसोर्स बिजली कर्मचारी हैं और पांच स्थायी कर्मचारी हैं। इन्हें नोटिस देकर चेताया गया है कि अगर 31 मार्च तक सुधार यह अपने क्षेत्रों में नहीं कर पाए तो सात आउट सोर्स कर्मियों की सेवाएं समाप्त कर दी जाएंगी और पांच को निलंबित कर दिया जाएगा।

इन कर्मियों के क्षेत्रों में बिजली चोरी, राजस्व वसूली बेहतर न होने से तीस प्रतिशत से अधिक लाइन लास हो रहा है।ऐशबाग खंड के अधिशासी अभियंता सत्येंद्र साहू ने बताया कि विक्टोरिया फीडर व ऐशबाग केबिन मे बिजली का लाइन लास सबसे ज्यादा है। इन कर्मियों को लगातार चेताया जा रहा है लेकिन इनमें सुधार नहीं हो रहा है। इससे बिजली विभाग को राजस्व की हानि हो रही है।

Related Articles

Back to top button