यात्रियों की परेशानी खत्म करेंगी स्पेशल ट्रेनें, इन रूटों पर चलेंगी
स्वतंत्रदेश,लखनऊउत्तर प्रदेश में होली पर नियमित ट्रेनों में वेटिंग से यात्री परेशान हैं। इनकी सुविधा के लिए दो फेस्टिवल (त्योहार) स्पेशल ट्रेनें शुक्रवार से चलाई जाएंगी। ये ट्रेनें लखनऊ से साबरमती व अमृतसर से कटिहार वाया लखनऊ संचालित की जाएंगी।उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि उत्तर रेलवे प्रशासन की ओर से 04280 लखनऊ साबरमती होली स्पेशल सात मार्च को चारबाग से दोपहर 12:10 बजे रवाना होकर कानपुर, टुंडला, आगरा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर होते हुए अगली सुबह 11:45 बजे साबरमती पहुंच जाएगी।04680 अमृतसर कटिहार त्योहार स्पेशल भी सात मार्च को चलेगी। ये ट्रेन अमृतसर से रात 8ः10 बजे रवाना होकर जालंधर, लुधियाना, अंबाला, मुरादाबाद, बरेली होते हुए चारबाग स्टेशन सुबह 11:20 बजे तथा कटिहार अगली सुबह साढ़े दस बजे पहुंचेगी।

04015 सीतामढ़ी आनंदविहार स्पेशल आठ, 12, 15 व 19 मार्च को सीतामढ़ी से सुबह पांच बजे चलकर रात साढ़े आठ बजे चारबाग तथा सुबह छह बजे आनंदविहार पहुंचेगी।