मुकदमा वापस न लेने पर युवक की हत्या का आरोप
स्वतंत्रदेश , लखनऊ ।उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में शुक्रवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हो गई। खाली घर में युवक का शव लटकता हुआ मिला। मृतक के घरवालों ने पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाया है। आरोप है कि मृतक की पत्नी के साथ तीन माह पूर्व दुष्कर्म हुआ था। काफी वक्त से आरोपित के परिजन युवक पर दुष्कर्म हत्या का मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे। वापस न लेने पर युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले में दुष्कमें के आरोपित के छह परिजनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
कैंट के मुमताज नगर का है। बताया जा रहा है कि खाली पड़े मकान में युवक का शव लटकते हुए मिला है। दूसरे मकान में मृतक की पत्नी व परिवार के अन्य लोग रहते थे। मृतक की पत्नी के साथ तीन माह पूर्व दुष्कर्म हुआ था। जिसका आरोपित जेल में है। आरोप है कि काफी वक्त से आरोपित के परिजन युवक पर दुष्कर्म हत्या का मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे। मुकदमा वापस न लेने पर युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले में दुष्कमें के आरोपित के छह परिजनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मृतक युवक की पत्नी के साथ दुष्कर्म का वीडियो आरोपियों ने वायरल भी किया था। एएसपी निपुण अग्रवाल के मुताबिक, घर में युवक का शव लटकता पाया गया था। परिजनों की तहरीर पर 6 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।