महाकुंभ के 10 श्रद्धालुओं की मौत, फतेहपुर-सोनभद्र में हुए हादसे
स्वतंत्रदेश ,लखनऊमहाकुंभ से लौटने के दौरान फतेहपुर और सोनभद्र में नौ श्रद्धालुओं की मौत सड़क हादसों में हो गई। महाकुंभ जा रही एक महिला की भी दुर्घटना में मौत हो गई। हादसों में 20 श्रद्धालु घायल हैं। सोनभद्र में बभनी-अंबिकापुर मार्ग पर दो अलग-अलग हादसों में पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए।
पहली घटना में बोलेरो और ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें दंपती समेत एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई और सात घायल हो गए। मृतकों में ठाकुर राम यादव, उनकी पत्नी रुक्मणि, लक्ष्मीबाई, अनिल प्रधान शामिल हैं। सभी बोलेरो सवार महाकुंभ स्नान कर छत्तीसगढ़ के रायगढ़ लौट रहे थे।

दो बसों की हुई टक्कर
दूसरी घटना में प्रयागराज जा रही श्रद्धालुओं की बस महाकुंभ से लौट रही एक अन्य बस से टकरा गई। हादसे में ओडिशा की एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि उनकी बहन घायल हो गई। फतेहपुर में प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर एआरटीओ कार्यालय के सामने हुए हादसे में एसयूवी ट्रक के पीछे जा घुसी। हादसे में कासगंज निवासी अमन और मैनपुरी निवासी राहुल की मौत हो गई, अनमोल गुप्ता, काव्य गुप्ता और चिराग गुप्ता घायल हो गए। चिराग की नोएडा में परफ्यूम की फैक्ट्री है। ग्वालियर निवासी डॉ. अतुल परासर भी पत्नी सविता, पारिवारिक सदस्य राकेश शर्मा व उनके भाई सरोज शर्मा निवासी भिंड के साथ कुंभ स्नान करके लौट रहे थे। खागा क्षेत्र में उनकी कार डिवाइडर से टकराकर पीछे आ रही बोलेरो पर पलट गई। बोलेरो में कानपुर निवासी हेड कांस्टेबल योगेंद्र यादव अपने चार सहकर्मियों और परिवार के सदस्यों के साथ सवार थे। सीएचसी में योगेंद्र का उपचार हुआ, जबकि कार सवार दंपती समेत चारों घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां राकेश शर्मा की मौत हो गई।