उत्तर प्रदेशराज्य

सोशल मीडिया पर महाकुंभ की फर्जी सूचनाएं व दुष्प्रचार रोकेगा आईआईटी कानपुर

स्वतंत्रदेश ,लखनऊमहाकुंभ के दौरान इंटरनेट मीडिया पर फर्जी सूचनाओं एवं दुष्प्रचार पर आईआईटी कानपुर नियंत्रण लगाएगा। इसके लिए उसे 70 लाख रुपये दिए जाएंगे। प्रदेश सरकार ने बुधवार को प्रयागराज मेला प्राधिकरण के इस प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी। महाकुंभ के दौरान अयोध्या में श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए यहां 400 व्यक्तियों के लिए टेंट सिटी विकसित की जाएगी। इसके अलावा, तीन हजार व्यक्तियों के लिए रैन बसेरा भी बनाया जाएगा। टेंट सिटी व रैन बसेरा बनाने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम 13.79 करोड़ रुपये का प्रस्ताव पर मुहर लग गई है।

बैठक में 53.58 करोड़ रुपये के छह प्रस्ताव मंजूर

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को प्रयागराज महाकुंभ मेला की शीर्ष समिति की बैठक में 53.58 करोड़ रुपये के छह प्रस्तावों को सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई। मुख्य सचिव ने कहा कि गंगा जी और यमुना जी में दूषित जल प्रवाहित न होने पाए यह शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराया जाए। इसकी लगातार निगरानी की जाए। अवशेष कार्यों को महाकुंभ से पूर्व प्रत्येक दशा में पूरा करा लिया जाए। अयोध्या की टेंट सिटी व रैन बसेरा की साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए एक अधिकारी की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। प्रयागराज पहुंच मार्गों एवं हाईवे आदि में स्थित सार्वजनिक शौचालय साफ-सुथरे और आम नागरिकों के लिए उपलब्ध रहें।प्रयागराज मेला प्राधिकरण के 780.65 लाख रुपये के दो प्रस्ताव, उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम का 1379 लाख रुपये व गृह विभाग का 1302.73 लाख रुपये पुनरीक्षित लागत का एक-एक प्रस्ताव पास हो गया। परिवहन निगम के 1895.90 लाख रुपये के दो प्रस्ताव पास

परिवहन निगम के 1895.90 लाख रुपये के दो प्रस्ताव यानी कुल 53.58 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गई है। महाकुंभ के कारण अयोध्या, लखनऊ, मीरजापुर चित्रकूट एवं भदोही में संभावित श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन एवं मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिलों को कुल 7.11 करोड़ रुपये प्रदान किए जाएंगे। 

Related Articles

Back to top button