उत्तर प्रदेशराज्य

संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव

स्वतंत्रदेश लखनऊ:कछौना कोतवाली क्षेत्र में सड़क के किनारे संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका, मृतक के पास मिले कागजों के आधार पर लखनऊ के हनुमंतपुर निवासी सरवन के रूप में हुई पहचान। मृतक के स्वजन का पुलिस कर रही इंतजार। हालांकि पुलिस इसे  हादसा बता रही है लेकिन परिस्थितियां हत्या की तरफ इशारा कर रही हैं।

हरदोई के कछौना कोतवाली क्षेत्र में सड़क के किनारे संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव हत्या की आशंका |

कोतवाली क्षेत्र के हरदासपुर के पास शनिवार की सुबह एक युवक का शव देखा गया। जानवर लेकर गए लोगों की नजर पड़ी तो आसपास के लोग जमा हो गए। शव मुंह के बल पड़ा था और उसका चेहरा भी कुचला था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तलाशी ली तो मृतक के पास मिली पर्स में आधार और पैन कार्ड मिला। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि आधार कार्ड पर सरवन रात पुत्र रामसिंह निवासी 466 हनुमंतपुर लखनऊ लिखा था। उसी के आधार पर उसके स्वजन को सूचना दी गई है। ग्रामीणों के अनुसार ऐसा लग रहा था कि युवक को कहीं बाहर से लाकर हत्या कर शव फेंक दिया गया। क्योंकि मृतक के पैरों में चप्पल भी नहीं थी। कोतवाल ने बताया कि अभी केवल पहचान हो पाई है, घरवालों का इंतजार किया जा रहा है। युवक कहां के लिए निकला था और यहां कैसे पहुंचा यह सब घरवाले ही बताएंगे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कब्जे में ले लिया गया है।

Related Articles

Back to top button