2000 के पुराने नोट हैं तो अभी भी बदल दिए जाएंगे
स्वतंत्रदेश ,लखनऊअगर अभी भी आपके पास 2000 का पुराना नोट है तो परेशान न हों आरबीआई अभी भी उनको बदल सकता है। विपिनखंड गोमती नगर स्थित आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय में 10 के नोट तक फौरन और इससे ज्यादा के नोटों को बदलवाने में 10 दिन का समय लगेगा।आरबीआई के दफ्तर के बाहर इन दिनों 2000 के पुराने नोटों को बदलवाने के लिए लंबी लाइन लग रही है। बता दें कि 2016 में नोटबंदी लागू होने पर भारत सरकार ने 500 और 1000 के नोट को चलन से बाहर करते हुए 2000 का नोट चालू किया था लेकिन 4 साल बाद मई 2020 में इसे चलन से बाहर करने का फैसला लिया और इनकी छपाई बंद हो गई।
हालांकि अभी भी लोगों के पास 2000 के नोट बाकी हैं जिनको बदलवाने के लिए उन्हें लंबी जदोजहद करनी पड़ रही है। उन्हें नोट बदलवाने के लिए पूरा दिन लग जा रहा है। लिहाजा आसपास दलालों की भी सक्रियता है रिजर्व बैंक के पीआरओ अरविंद सिंह का कहना है कि 10 नोट बदलवाने के लिए आधार कार्ड और फार्म जरूरी है जबकि इससे ज्यादा के लिए आधार और पैन कार्ड के साथ आवेदक का आना जरूरी है। पुराने नोट लेकर हम 10 दिन में संबंधित बैंक को पैसा ट्रांसफर कर देते हैं