उत्तर प्रदेशराज्य

खराब ट्रैफिक सिग्नल ने बिगाड़ी राजधानी की यातायात व्यवस्था

स्वतंत्रदेश,लखनऊराजधानी लखनऊ में बृहस्पतिवार को कमता चौराहे के खराब ट्रैफिक सिग्नल ने लोगों को जाम के झाम में डाल दिया। घंटों तक लोग लाइन में खड़े रहे। व्यवस्था सुधारने में ठंड में भी पुलिसकर्मियों ने पसीना छोड़ दिया। करीब एक किमी से भी लंबा जाम लगा रहा।दरअसल दो दिन पहले शहीद पथ पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल की फ्लीट हादसे की शिकार हो गई थी। इसके चलते रूट डायवर्जन लगाया गया। ऑटो और छोटे बार वाहनों को शहीद पथ पर एंट्री नहीं दी गई। इन्हें सर्विस लेन से आगे जाने के लिए कहा गया। 

इस वजह से पॉलिटेक्निक चौराहे से अयोध्या जाने के लिए हाईवे पर वाहनों का दबाव बढ़ता गया। उधर कमता चौराहे की सिग्नल लाइट खराब हो गई। नतीजा यह हुआ कि कमता चौराहे पर वाहनों की कतार लगनी शुरू हुई तो करीब किमी तक लंबी लाइन लग गई। लोग जाम में परेशान दिखे। किसी को अस्पताल जाने में तो किसी को एक शहर से दूसरे शहर जाने में घंटों की देरी का सामना करना पड़ा।  

Related Articles

Back to top button