उत्तर प्रदेशराज्य

महाकुंभ के लिए अहमदाबाद व कोलकाता में रोड शो

 स्वतंत्रदेश ,लखनऊप्रयागराज महाकुंभ के लिए सोमवार को अहमदाबाद और कोलकाता में रोड शो हुआ। प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने गुजरात व पश्चिम बंगाल की जनता को महाकुंभ में आने का निमंत्रण दिया। अहमदाबाद में रोड शो का नेतृत्व ऊर्जा मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा और व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया। वहीं, कोलकाता में आयोजित रोड शो में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना और गन्ना विकास राज्यमंत्री संजय गंगवार ने हिस्सा लिया। अहमदाबाद में महाकुंभ का निमंत्रण देते हुए कहा कि प्रयागराज महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना का स्पंदन है। यह ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का दिव्य और समेकित जयघोष है।इससे पहले डा. सक्सेना व संजय गंगवार ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डा. सीवी आनंद बोस से भेंट कर उन्हें महाकुंभ में आने का आमंत्रण दिया। उन्होंने राज्यपाल को कुंभ कलश, महाकुंभ-2025 का लोगो, कुंभ साहित्य और उत्तर प्रदेश में बना गुड़ भेंट किया।

सुभासपा की बैठक में संगठन की मजबूती पर चर्चा

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की समीक्षा बैठक सोमवार को पार्टी मुख्यालय गौतमपल्ली लखनऊ में हुई। बैठक में पार्टी के अध्यक्ष व राज्य सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने संगठन को और मजबूत करने के निर्देश पदाधिकारियों को दिए। उन्होंने सदस्यता अभियान की भी समीक्षा की। साथ ही जिलों में कार्यकारिणी के गठन का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। कहा कि सुभासपा उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में भी संगठन का विस्तार कर रही है। इसलिए जरूरी है कि पदाधिकारियों को जो लक्ष्य दिए जा रहे हैं उन्हें निर्धारित समय में पूरा किया जाए।

Related Articles

Back to top button