उत्तर प्रदेशराज्य

बदायूं की नई डीएम निधि श्रीवास्तव, जिले में चार्ज संभालते ही गिनाईं प्राथमिकताएं

स्वतंत्रदेश,लखनऊजिले की नई डीएम निधि श्रीवास्तव ने रविवार शाम यहां कोषागार में पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस नीति रहेगी। विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण कराया जाएगा। योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा।

वर्ष 2014 बैच की आईएएस अधिकारी निधि श्रीवास्तव इससे पूर्व वर्ष 2013 में यहां नगर मजिस्ट्रेट के पद पर कार्यरत रही हैं। जनपद बुलंदशहर में अपर जिलाधिकारी प्रशासन, लखनऊ में अपर जिलाधिकारी नगर, आगरा में अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर निदेशक मंडी परिषद व अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग लखनऊ सहित विभिन्न पदों पर काम कर चुकी हैं। वह वर्ष 1999 की पीसीएस अधिकारी रही हैं।

कार्यभार ग्रहण करने के बाद की मुलाकात

कार्यभार ग्रहण करने के बाद कलक्ट्रेट में जिले के अधिकारियों के साथ अनौपचारिक मुलाकात कर कहा कि जनपद में जो भी समस्याएं है, उसका निस्तारण प्राथमिकता पर कराया जाएगा। प्रदेश सरकार की मंशा है कि विकास कार्यों में प्राथमिकता रहे व योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने कहा, कि यही उनकी भी प्राथमिकता रहेगी।

विकास कार्यों पर की चर्चा

डीएम ने सीडीओ केशव कुमार के साथ विकास कार्यों पर चर्चा की। एडीएम और सभी एसडीएम के साथ राजस्व व कर करेत्तर के कार्यों की जानकारी ली। इससे पूर्व कलेक्ट्रेट आगमन पर उन्हें कोषागार के समीप गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बता दें कि यहां 20 महीने से डीएम रहे मनोज कुमार का तबादला सचिव, सेवा चयन आयोग, प्रयागराज हो गया है। उनकी जगह निधि श्रीवास्तव को नया डीएम बनाया गया है। 

Related Articles

Back to top button