उत्तर प्रदेशराज्य
बाराबंकी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अब से कुछ ही देर में रैली को करेंगे संबोधित
स्वतंत्रदेश ,लखनऊप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ ही देर में बाराबंकी में एक रैली को संबोधित करेंगे। इस मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित भाजपा के कई प्रमुख नेता व पदाधिकारी होंगे।
यूपी में तीन रैलियों को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। सबसे पहले वो बाराबंकी में फिर फतेहपुर में और तीसरी रैली हमीरपुर में संबोधित करेंगे।
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र रवाना हो जाएंगे। भाजपा की तरफ से जारी कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी शाम करीब 6.45 बजे मुंबई साउथ-सेंट्रल में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।रैलीस्थल पर भाजपा समर्थक व कार्यकर्ता पहुंच चुके हैं। सभी में जबरदस्त उत्साह है। भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि मोदी इस बार फिर से 400 सीटें जीतकर केंद्र में सरकार बनाएंगे।