सुलतानपुर में डंपर ने वृद्धा को मारी टक्कर
स्वतंत्रदेश लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सुलतानपुर में शनिवार की सुबह पैदल अपने घर जा रही वृद्धा को एक तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में वृद्धा की मौके पर मौत हो गई। ग्रामीणों ने वाहन को पकड़ लिया, जबकि चालक मौका पाकर फरार हो गया। वहीं महिला की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है।
चांदा थानाक्षेत्र अंतर्गत ईशीपुर गांव के पास का है। थानाक्षेत्र के गोपालपुर मजरे खरगीपुर निवासिनी धरमादेवी कस्बे के कई घरों में चौका-बर्तन का काम करती थी। शनिवार की सुबह करीब दस बजे वह एक घर से काम खत्म करके वापस अपने घर जा रही थी। चांदा-कादीपुर मार्ग पर ईशीपुर के पास पहुंची थी कि कादीपुर की तरफ से आ रहे डंपर का अचानक एक्सल टूटा गया और वह अनियंत्रित हो गया, जिससे महिला उसकी चपेट में आ गई। हादसे के बाद चालक वाहन खड़ा कर मौके से भाग निकला। स्थानीय लोग महिला को अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे कि उसने दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। है। कोतवाल चंद्रभान यादव ने बताया कि फिलहाल अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है।