उत्तर प्रदेशराज्य

सीएम योगी की आज ताबड़तोड़ रैलि‍यां

स्वतंत्रदेश,लखनऊमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को महोबा, जालौन, झांसी और लखनऊ में चुनावी जनसभा करेंगे। मुख्यमंत्री की पहली सभा 12ः45 बजे डाक बंगला मैदान, महोबा में हमीरपुर लोकसभा सीट की होगी। दूसरी जनसभा दोपहर 2ः15 बजे जीआइसी इंटर कालेज, उरई, जालौन में होगी। इसके बाद तीसरी जनसभा दिन में करीब चार बजे झांसी में होगी। मुख्यमंत्री शाम को सात बजे अमीनाबाद चौराहा, लखनऊ में चौथी जनसभा को संबोधित कर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के लिए वोट मांगेंगे। केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को सिद्धार्थनगर और कौशांबी में जनसभा करेंगे। उनकी पहली जनसभा दिन में 11 बजे ललिता इंटर कॉलेज चौखड़ा बाजार, सिद्धार्थनगर में होगी। इसके बाद दोपहर एक बजे कौशांबी में दूसरी जनसभा को संबोधित कर भाजपा के लिए वोट मांगेंगे। तीसरी जनसभा दोपहर में 2ः15 बजे कौशांबी के चायल में होगी।

ब्रजेश पाठक बुधवार को गोरखपुर और श्रावस्ती में चुनावी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। दिन में 11 बजे गोरखपुर में आयोजित बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर एक बजे श्रावस्ती में आयोजित बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल बुधवार को श्रावस्ती, बाराबंकी और रायबरेली में चुनावी जनसभा करेंगी। वे सबसे पहले दिन में 11ः45 बजे श्रावस्ती में जनसभा करेंगी। दोपहर 1ः15 बजे रामनगर बाराबंकी में दूसरी जनसभा करेंगी। इसके बाद तीसरी जनसभा दोपहर 2ः35 बजे बछरावां, रायबरेली में होगी।

Related Articles

Back to top button