आचार संहिता उल्लंघन के अब तक 54 मुकदमे दर्ज
स्वतंत्रदेश , लखनऊलोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर अब तक 54 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि बिना अनुमति के सभा व भाषण करने, मतदाताओं को लुभाने के लिए नकदी बांटने, वाहनों में बीकन लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग एवं अन्य मामलों में 54 एफआईआर और 5 एनसीआर दर्ज की जा चुकी हैं।
इसके अलावा वाहनों में बीकन लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग के 1230 मामलों में तथा लाउडस्पीकर एक्ट के उल्लंघन के 2188 मामलों में कार्रवाई की गयी है। विगत 1 मार्च से 13 अप्रैल तक कुल 146.36 करोड़ रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नकदी आदि जब्त हुई है। इसमें 24.65 करोड़ रुपये नकद शामिल है। शनिवार को मुरादाबाद के कुंदरकी में 11.51 लाख रुपये, रामपुर के मिलक में 10 लाख रुपये नकद पकड़े गए।
बाराबंकी में 14.75 लाख रुपये तथा सुल्तानपुर में 14.23 लाख रुपये की ड्रग पकड़ी गयी है। लखनऊ में 84.56 लाख रुपये की बहुमूल्य धातु पकड़ी गयी है। अब तक आपराधिक छवि वाले व्यक्तियों के 485 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये हैं। वहीं 4153 शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर जमा कराए जा चुके हैं। अब तक 23,13,670 लोगों को पाबंद करने के लिए नोटिस भेजे गये हैं, जिनमें से 16,74,777 को पाबंद किया जा चुका है। पुलिस द्वारा 6223 अवैध शस्त्र, 6330 कारतूस, 2144.5 किलोग्राम विस्फोटक व 323 बम बरामद किए गये हैं।