उत्तर प्रदेश
वकील कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई करने को लेकर वकील असंतुष्ट
- अवध बार एसोसिएशन के जनरल सेकेट्री ने पत्र जारी कर किया ऐलान
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के वकील मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक अदालतों में वकीलों को बहस करने और व्यक्तिगत तौर पर मुकदमों को दाखिल करने की इजाजत नहीं मिलती, तब तक हड़ताल जारी रहेगी।
दरअसल, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दाखिल वाद व आवश्यक मामलों की सुनवाई वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए किए जाने की व्यवस्था की है। लेकिन अधिवक्ता इस व्यवस्था से असंतुष्ट हैं। उनकी दलील है कि वीडियो कॉफ्रेंसिंग के समय कनेक्टिविटी बेहद खराब रहती है, जिससे केस पर असर पड़ रहा है।
अवध बार एसोसिएशन लखनऊ बेंच के जनरल सेकेट्री शारद पाठक ने तीन पन्नों का पत्र जारी करते हुए हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। उन्होंने व्यवस्थाएं जब तक नहीं सुधरती हैं, अधिवक्ता हड़ताल पर रहेंगे।