उत्तर प्रदेशराज्य

गुरुद्वारा नाका हिंडोला की अनूठी पहल

स्वतंत्रदेश,लखनऊ । कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन लगाना जरूरी है। वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से अनूठी पहल की गई है। गुरुद्वारा नाका हिंडोला में वैक्सीन लगाने वालों के लिए लंगर की व्यवस्था की गई है। हर दिन 300 से 400 लोग लंगर छंकते हैं। लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने बताया कि 13 जून से गुरुद्वारे में वैक्सीनेशन शुरू किया गया। सोमवार से शनिवार तक टीकाकरण चलता है। 18 से 44 और 45 के पार के लिए अलग-अलग शिविर लगा है। सुबह बजे से 10 से शाम चार बजे तक होने वाले टीकाकरण के दौरान दोपहर में चिकित्सकों और आम लोगों के लिए लंगर की सेवा की जाती है। हरविंदर पाल सिंह नीटा, कुलदीप सिंह, हरमिंदर सिंह टीटू, जसबीर सिंह, रंजीत सिंह, दीपक सिंह, मनप्रीत सिंह के अलावा खालसा इंटर कालेज के प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह शिक्षकों के साथ लंगर सेवा करते हैं।

मुख्य चिकित्साधिकारी की ओर से पहले दिन 300 लोगों के लिए वैक्सीन दी गई और एक सप्ताह के लिए लगाने की अनुमति दी गई।

 मुख्य चिकित्साधिकारी की ओर से पहले दिन 300 लोगों के लिए वैक्सीन दी गई और एक सप्ताह के लिए लगाने की अनुमति दी गई। लोगों में उत्साह देख इसे बढ़कर पहले 400 फिर 600 और एक जुलाई से एक हजार कर दिया गया। हालांकि इस सप्ताह से इसे 800 कर दिया गया। अब तक एक महीने में करीब 15 हजार लोगों का टीकाकरण अकेले गुरुद्वारे में हो चुका है। नगरीय स्वास्थ्य केंद्र ऐशबाग के चिकित्सकों की देखरेख में टीकाकरण चल रहा है। स्वास्थ्य केंद्र के सौरभ व अपूर्वा के अलावा कई लोग टीकाकरण कर रहे हैं

Related Articles

Back to top button