आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर साढ़े तीन किमी क्षेत्र को रखा जाएगा ब्लॉक
स्वतंत्रदेश , लखनऊभारतीय वायु सेना लखनऊ एक्सप्रेस वे की आपातकालीन हवाई पट्टी, बांगरमऊ में तीसरी बार लड़ाकू विमानों का रिहर्सल करने जा रही है। छह और सात अप्रैल को जगुआर, सुखोई, मिराज-2000 सहित कई अन्य विमान लैंडिंग/ टच डाउन करेंगे। हरक्यूलिस सहित अन्य मालवाहक विमानों की लैंडिंग कराई जाएगी। ये नजारा कोई भी नागरिक आसानी से देख सकेंगे। एक से 10 अप्रैल तक बांगरमऊ, उन्नाव की हवाई पट्टी के साढ़े तीन किमी क्षेत्र को ब्लाक रखा जाएगा।

वाहनों को सर्विस रोड से होकर गुजारा जाएगा। एक्सप्रेस वे देश का पहला सबसे लंबा एक्सप्रेस वे है। इसकी लंबाई 302 किमी है। 21 नवंबर 2026 को तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुभारंभ किया था। बांगरमऊ, उन्नाव में साढ़े तीन किमी लंबी हवाई पट्टी बनी है। भारतीय वायु सेना ने छह लड़ाकू विमानों के एक समूह को उतारा था। इसमें सुखोई-30 एमके, मिराज-2000 शामिल थे।