एसपी ने कोतवाल को दी गाली
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :नानपारा कोतवाली के प्रभारी रहे डीके श्रीवास्तव ने पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र पर गाली देने का आरोप लगाया है। कोतवाल ने मामले की शिकायत डीआइजी से की है। उनके बीच गाली देने को लेकर हुई तीखी बातचीत का वायरल ऑडियो अब तूल पकड़ने लगा है। नानपारा के कोतवाल रहे डीके श्रीवास्तव को सोमवार देर रात गोलीकांड की घटना के बाद लाइन हाजिर किया गया था। दूसरे दिन कोतवाल और एसपी के बीच हुई नोकझोंक में खुलासा हुआ कि एसपी ने कोतवाल को गाली दी थी।
इससे कोतवाल आहत थे और उन्होंने एसपी से फोन कर गाली देने पर विरोध जताया। इसको लेकर उनमें तीखी झड़प भी हुई। दोनों के बातचीत का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें भाषा की मर्यादा तार-तार होती सुनाई पड़ रही है। मामला देवीपाटन मंडल के पुलिस उप महानिरीक्षक तक पहुंच गया। डीआइजी और कोतवाल के बातचीत का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एसपी की गाली से आहत कोतवाल ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से करने की बात कही है।