लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्रों में धारा 144 लागू
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :किसान बिल के विरोध में मंगलवार को होने वाले भारत बंद का कोई असर लखनऊ के शहरी इलाकों में नहीं दिखा। एक तरफ जहां सुबह दिल्ली और गोरखपुर की 11 बसों को रवाना किया गया। वहीं, दूसरी तरफ पांडेयगंज गल्ला मंडी और रकाबगंज मैं सब्जी मंडी रोजाना की तरह लगी। उधर, राजधानी के मुख्य चौराहों हजरतगंज, विधानसभा मार्ग व स्कूटर इंडिया चौराहा पर भारी पुलिस बल जरूर तैनात दिखाई दिया। शहीद पथ व उसकी सर्विस लाइन में यातायात व्यवस्था शांतिपूर्वक जारी रहा। उधर, ग्रामीण क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी गई है।
विधान भवन के बाहर धरने पर बैठे सपा एमएलसी
विक्रमादित्य मार्ग पर स्थित सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आवास चारो तरफ बेरिकेडिंग से सील रहा। समाजवादी पार्टी के एमएलसी सुनील साजन, आनंद भदौरिया, राज्यपाल कश्यप व आशु मालिक किसानों के भारत बंद के समर्थन में विधान भवन के गेट नंबर 3 पर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने मौन धरने पर बैठे।
बस स्टेशन पहुंचे यात्री, बसों की रवानगी जारी
चारबाग बस अड्डा, कमता बस स्टेशन, चिनहट स्थित अवध बस स्टैंड पर सुबह से ही यात्रियों का आवागमन जारी रहा। रोज की तरह ही दिल्ली, बरेली, बाराबंकी, विश्वा, सीतापुर, हरदोई समेत विभिन्न रूटों की बसों का आवागमन जारी रहा। नाका मार्केट रोजाना की तरह खुली।
बाजार खुले, प्रमुख संगठनों ने बंदी से खींचा हाथ
शहर के सभी प्रमुख संगठनों ने किसानों के मंगलवार भारत बंद के आह्वान से किनारा कर लिया है। व्यापार मंडलों ने साफ कहा है कि उनका इस बंदी से कोई लेना-देना नहीं है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष का कहना है कि उनका संगठन न विरोध करेगा और न ही इस मसले का समर्थन करता है।
सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद; जगह-जगह फ्लैग मार्च
वहीं, राजधानी के मुख्य चौराहों पर जहां भारी पुलिस बल तैनात दिखाई दिया। वहीं, ग्रामीण व शहरी इलाकों में पैदल फ्लैग मार्च कर पुलिस ने शक्ति प्रदर्शन किया। चौराहों पर भारी पुलिस फोर्स बल तैनात कर दिया गया है।