उत्तर प्रदेशराज्य
लखनऊ-कानपुर हाईवे पर पलटी स्कूल वैन
स्वतंत्रदेश ,लखनऊउन्नाव जिले में छात्रों को स्कूल लेकर जा रही वैन हाईवे पर पलट गई। हादसे में कक्षा पांच में पढ़ने वाले छात्र सक्षम की मौत हो गई, जबकि सात छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा लखनऊ-कानपुर हाईवे पर सोहरामऊ थाना क्षेत्र के आशाखेड़ा गांव के सामने हुआ।
यहां तेज रफ्तार वैन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। पुलिस और लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद वैन के नीचे दबे बच्चों को निकाला और निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।