उत्तर प्रदेशराज्य

बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत

स्वतंत्रदेश , लखनऊ :उत्तर प्रदेश में कोरोना काल के बीच बिजली महंगी नहीं होगी। राज्य विद्युत नियामक आयोग ने इस साल का टैरिफ जारी कर दिया है। यूपी के बिजली उपभोक्ताओं को दीपावली पर बड़ी राहत देते हुए आयोग ने फैसला किया है कि इस साल न बिजली महंगी होगी और न स्लैब बदलेगा। घरेलू से लेकर उद्योग के सभी उपभोक्ताओं की बिजली दरें पिछले साल की तरह की रहेगी।

यूपी के बिजली उपभोक्ताओं को दीपावली पर बड़ी राहत देते हुए राज्य विद्युत नियामक आयोग ने फैसला किया है कि इस साल न बिजली महंगी होगी और न स्लैब बदलेगा।

उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग बुधवार को बिजली दर संबंधी प्रस्ताव पर फैसला सुनाते हुए बिजली दरें नहीं बढ़ाने का फैसला किया है। आयोग से पावर कारपोरेशन के स्लैब परिवर्तन संबंधी प्रस्ताव को खारिज करने के साथ ही बिजली दरों में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं करने करने का फैसला किया है। स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं और व्यापारियों को मिनिमम चार्च से कुछ राहत भी दी गई है।

Related Articles

Back to top button