बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ का महिला ने उठाया फायदा
स्वतंत्रदेश ,लखनऊठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ का फायदा उठाने के लिए शातिर अपराधियों का जमावड़ा शुरू हो गया है। सोमवार की शाम श्रद्धालु महिला के पर्स से मोबाइल चोरी करती शातिर मोबाइल चोर महिला को रंगेहाथ दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। गिरफ्त में आई महिला के कब्जे से चोरी के दो मोबाइल बरामद हुए हैं।
बांकेबिहारी मंदिर में सोमवार की शाम प्रयागराज निवासी तूलिका श्रीवास्तव स्वजनों संग दर्शन करने के लिए पहुंची थीं। तूलिका श्रीवास्तव जब दर्शन कर रही थीं, तो उसके पास खड़ी महिला ने पर्स से मोबाइल निकाल लिया। जिसे श्रद्धालु महिला तूलिका ने देखकर मौके पर ही दबोच लिया और मंदिर में तैनात पुलिसकर्मियों के सुपुर्द कर दिया।पुलिस ने जब आरोपी महिला की तलाशी ली, तो उसके पास से तूलिका श्रीवास्तव का मोबाइल व एक दूसरा मोबाइल भी मिला। जो उसने श्रद्धालु की जेब से चोरी किया था। पुलिस ने जब छानबीन की तो दूसरा मोबाइल इंदौर निवासी राजेश माधवानी का था। पुलिस ने दोनों मोबाइल बरामद कर राजस्थान के भरतपुर जनपद के गांव चिकसाना निवासी लक्ष्मी को गिरफ्तार किया है।