बिजली विभाग का बड़ा फैसला, अब इतने रुपये बकाया होने पर काट
स्वतंत्रदेश ,लखनऊबिजली विभाग के मुख्य अभियंता प्रयागराज क्षेत्र द्वितीय, प्रयागराज विश्व दीप अंबरदार ने शनिवार को नगर पंचायत सभागार में बकाया बिल वसूली तथा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित बैठक ली। अभियंता, समस्त उपखंड अधिकारी व अवर अभियंता बैठक में उपस्थित रहे। मुख्य अभियंता ने उपखंड अधिकारियों से एक-एक करके बिल वसूली की समीक्षा की।
बकायेदारों के कनेक्शन विच्छेदन, बिल वसूली तथा भार बढ़ाने के मामले में खागा उपकेंद्र के अवर अभियंता डीडी सोलंकी का प्रदर्शन बेहतर मिला। मुख्य अभियंता ने बैठक में उपस्थित सभी अवर अभियंता को निर्देशित किया कि खागा टाउन जैसा प्रदर्शन सभी का होना चाहिए।मुख्यअभियंता ने कहा कि 10 हजार रुपये से अधिक बकाया होने पर तत्काल बकायेदारों का कनेक्शन विच्छेदित कर दिया जाए। एक्सईएन आरके मिश्र, एसडीओ खागा दीपक कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।