यूपी की महिलाएं पीछे
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :कोरोना से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में पुरुषों के मुकाबले महिलाएं पीछे हैं। अब तक लगाई गई कुल वैक्सीन में से 57 प्रतिशत टीके पुरुषों को लगाए गए हैं, जबकि महिलाओं को 43 फीसद टीके लगे हैं। टीकाकरण में पिछड़ रही आधी आबादी को आगे लगाने के लिए सोमवार से हर जिले में चार-चार महिला स्पेशल टीकाकरण बूथ बनाए गए हैं। यहां पर सिर्फ महिलाओं को ही टीके लगाए जाएंगे।
अभी तक प्रदेश में कुल 2.07 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। अब तक 1.7 करोड़ लोगों ने पहली डोज और 36.54 लाख लोगों ने दूसरी डोज लगवाई है। जिन 1.7 करोड़ लोगों को पहली डोज लगी है, उनमें से 97.54 लाख पुरुष हैं और 72.91 लाख महिलाएं हैं। यानी पुरुषों के मुकाबले महिलाएं पीछे चल रही हैं। फिलहाल सोमवार से प्रत्येक जिले में जिला महिला अस्पताल, संयुक्त चिकित्सालय और तहसील पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कुल चार महिला स्पेशल बूथ अलग से बनाए गए हैं। 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के अभिभावकों के लिए बनाए गए अभिभावक स्पेशल बूथ की तर्ज पर यह टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं।
अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 18 वर्ष से 44 वर्ष की आयु के युवा तो टीकाकरण केंद्रों पर खूब पहुंच रहे हैं, लेकिन 45 पार की आयु वाले लोग कम दिलचस्पी दिखा रहे हैं। कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन ही मजबूत कवच है। ऐसे में सभी लोग बिना हिचक टीका जरूर लगवाएं।