उत्तर प्रदेशराज्य
स्वतंत्रदेव सिंह का सपा पर हमला
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:सपा मुखिया अखिलेश यादव और प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव की मंगलवार से शुरू हुई विजय रथ यात्रा पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि जनता को लूटने के लिए, नौकरियों के नाम पर वसूली के लिए झोला लेकर निकलने वाले अब अपनी खत्म हो चुकी सियासत को बचाने के लिए एसी रथ लेकर निकले हैं।
पार्टी के नाम पर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी चलाने वाले ये चेहरे आज भी युवराज-महाराजा की मानसिकता में ही जी रहे हैं, लेकिन प्रदेश की जनता ने परिवारवाद, भ्रष्टाचार और सामंतवाद की राजनीति को खारिज कर उन्हें घर बैठा दिया है।