समृद्ध होते यूपी पर अपने विचार रखेंगे सीएम योगी
स्वतंत्रदेश ,लखनऊयूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को राजधानी लखनऊ में आयोजित ‘कार्यक्रम में ‘समृद्धि की ओर बढ़ते यूपी’ विषय पर अपने विचार रखेंगे। इस दौरान वह प्रदेश के औद्योगिक परिदृश्य में आए सकारात्मक बदलाव और सुदृढ़ होती प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर भी चर्चा करेंगे।कार्यक्रम का आयोजन राजधानी के शहीद पथ स्थित होटल द सेंट्रम में 26 व 27 फरवरी को किया जा रहा है।
संवाद में ये नामचीन हस्तियां रहेंगी मौजूद
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक भी सशक्त होते प्रदेश और भविष्य की संभावनाओं को सामने रखेंगे। इसके अलावा, अयोध्या में बालक राम की अलौकिक मूति तैयार करने वाले प्रतिष्ठित मूर्तिकार अरुण योगीराज, आध्यात्मिक गुरु आचार्य मिथिलेश नंदिनी शरण, हिंदी सिनेमा की जानी मानी हस्ती अक्षय कुमार व टाइगर श्राफ, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पद्मश्री पीटी उषा, राज्यसभा सदस्य डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, केंद्रीय कौशल विकास व उद्यमिता मंत्रालय के सचिव अतुल कुमार तिवारी, केंट ग्रुप के सीएमडी महेश गुप्ता, ले. जनरल (रिटायर्ड) आरआर निंभोरकर, एडलवाइस म्यूच्यूअल फंड की एमडी व सीईओ राधिका गुप्ता व पीडब्ल्यूसी इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर मो. आसिफ इकबाल कई सत्रों में अलग-अलग विषयों पर चर्चा करेंगे।
आयोजन का दूसरा दिन महिलाओं को समर्पित होगा, स्मृति ईरानी करेंगी शुभारंभ
संवाद का दूसरा दिन महिलाओं व बेटियों पर केंद्रित होगा। इसका शुभारंभ केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी करेंगी। प्रदेश सरकार की सभी महिला मंत्री एक विशेष सत्र में महिलाओं की प्रगति को लेकर उठाए जा रहे कदमों की चर्चा करेंगी।
आध्यात्मिक वक्ता और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी, शीरोज की सीईओ शायरी चहल, मैपमायजिनोम की सीईओ अनुराधा आचार्य, इनफर्टिलिटी सेंटर रेनवो आईवीएफ की संस्थापक डॉ. जयदीप मल्होत्रा, ओलंपियन निशानेबाज मनु भाकर, यशोदा ग्रुप स्पेशिएलटी हॉस्पिटल की सीईओ उपासना अरोड़ा भी अपने विचार साझा करेंगी।