प्रतिष्ठानों पर CGST की टीम ने मारा छापा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :केंद्रीय जीएसटी के 40 अधिकारियों की टीम ने बुधवार को मधुरिमा स्वीट हाउस के विभूतिखंड, पत्रकारपुरम, अमीनाबाद और तेलीबाग स्थित प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। इस दौरान टीम ने मिठाई व अन्य उत्पादों की बिक्री से जुड़े तमाम दस्तावेज सीज किए। सुबह सवा दस बजे 40 अधिकारियों की टीम अलग-अलग रास्तों से प्रतिष्ठानों पर पहुंची और बिलिंग कम्प्यूटरों को कब्जे में ले लिया। अफसरों का दावा है कि दस्तावेजों से कुछ और जानकारियां सामने आयेंगी। यह भी पता चला है कि टैक्स इनवॉइस को बदला जा रहा था।
सीजीएसटी सूत्रों के अनुसार प्रतिष्ठानों में नीचे बिक्री हो रही थी, जबकि ऊपर लगा सिस्टम एक फीलिंग कम्प्यूटर से जुड़ा हुआ था। इसके जरिये ही टैक्स इनवॉइस में बदलाव कर दिया जाता था। जांच के दौरान कच्चे माल की खरीद व तैयार माल की बिक्री में काफी अंतर पाया गया है। शुरूआती जांच में करीब 50 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है। जांच टीम ने होली के पर्व पर कोरियर के जरिए देश के विभिन्न राज्यों में भेजी गई मिठाई से जुड़े दस्तावेजों को भी सीज किया है। इन सारे प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापा मारा गया था।