यूपी में बदल गया मौसम का मिजाज, अगले घंटे में इन इलाकों में होगी बारिश
स्वतंत्रदेश,लखनऊकड़ाके की ठंड के साथ ही अब देश के कई राज्यों में बारिश की बौछारें देखने को मिल रही है। उत्तर प्रदेश में भी मौसम ने करवट बदल ली है। कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच अब बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। उत्तर भारत के मौसम का मिजाज बदल गया है।उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की मानें तो अगले दो घंटे में मथुरा समेत दिल्ली के कई इलाकों में बारिश की संभावना है।
राजधानी दिल्ली में बुधवार शाम से ही बारिश का दौर जारी है। गुरुवार की सुबह भी बूंदाबांदी के साथ हुई है। अब यूपी के कई इलाकों में बादल नजर आ रहे हैं।मौसम विभाग की मानें तोबड़ौत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, अमरोहा, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, हापुड, गुलौटी, सियाना, संभल, बिलारी, चंदौसी, बुलंदशहर, जहांगीराबाद, बहजोई में आज बादल बरसेंगे। बारिश के साथ ही तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी।