उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की अधिसूचना इसी हफ्ते होगी जारी
स्वतंत्रदेश प्रदेश यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल, एसआइ भर्ती अधिसूचना का इंतजार कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश पुलिस के विभिन्न यूनिट में कुल 60 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना के इंतजार की घड़ियां समाप्त होने जा रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा नागरिक पुलिस में 60,244 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना इसी सप्ताह जारी की जा सकती है। बोर्ड के डीजी रेणुका मिश्रा से मिली जानकारी के आधार पर प्रकाशित विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भर्ती अधिसूचना जारी होने के साथ आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। उत्तर प्रदेश पुलिस में अब तक सबसे बड़ी सिपाही भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार लगभग तीन वर्षों से किया जा रहा है। हालांकि, प्रक्रिया शुरू होने में किसी न किसी समस्या के चलते अभी तक नहीं शुरू हो सकती है। UPPRPB डीजी ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुपालन में एक सप्ताह के भीतर नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
यूपी पुलिस भर्ती की अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी और उम्मीदवार UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट, uppbpb.gov.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। बोर्ड द्वारा उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 15 दिनों का समय दिया जा सकता है।