आजम को ओवैसी की पार्टी का न्योता
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हार के बाद भी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शिवपाल यादव के बाद इन दिनों समाजवादी पार्टी से विधायक आजम खान और उनका परिवार नाराज चल रहा है। इस बीच आजम खान को असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से न्योता मिला है। आजम खान को एआईएमआईएम ने ओवैसी के साथ आने को कहा है।
आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने आजम खान को सीतापुर जेल में पत्र लिखकर भेजा है और कहा है कि अखिलेश यादव मुसलमानों के हितैषी नहीं हैं। इसलिए आप हमारे साथ आइए। चिट्ठी में लिखा गया है कि अखिलेश को मुसलमानों से कतई हमदर्दी नहीं है। पिछले तीन वर्षों में न ही अखिलेश यादव और न ही उनके सलाहकारों ने आजम खान को जेल से छुड़वाने के लिए कोई ठोस कदम उठाया है। फरहान बीते विधानसभा चुनाव में इलाहाबाद शहर दक्षिणी से एआइएमआइएम प्रत्याशी भी रहे थे।