वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर होगा आयोजन
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर विद्यालयों द्वारा आयोजित ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पांच विद्यार्थी गुजरात भ्रमण पर जाएंगे। वहां पर उन्हें केवड़िया के सरदार सरोवर धाम सरदार वल्लभ भाई पटेल के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी प्रतिमा स्थल का भ्रमण कराकर बच्चों को सरदार पटेल के जीवन के बारे में जानकारी दी जाएगी। उनके जीवन काल से जुड़े संस्मरण उन्हें दिखाए और बताए जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक विनय कुमार पांडेय ने यह आदेश सभी जनपदों के डीआइओएस को जारी किए हैं।
बच्चों को अभिभावकों से लेना होगा सहमतिपत्र
गुजरात में केवड़िया स्थित सरदार सरोवर धाम का भ्रमण पर्यटन विभाग द्वारा कराया जाएगा। भ्रमण लिए छात्र-छात्राओं को अपने अभिभावकों का सहमतिपत्र विद्यालय को देना होगा। सहमतिपत्र विद्यालय पर्यटन विभाग और शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराएगा। जिसके बाद चयनित बच्चों को गुजरात भ्रमण के लिए ले जाया जाएगा। जो बच्चे बीमार अथवा कोविड संदिग्ध होंगे उन्हें भ्रमण पर नहीं ले जाया जाएगा। विद्यालय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता अपने स्तर पर कराएंगे। उसके बार रिजल्ट की सूचना देंगे।
दो विषयों पर होगी निबंध प्रतियोगिता
राष्ट्रीय एकता दिवस माध्यमिक और उच्च स्तर शिक्षा के विद्यार्थियों के लिए दो विषयों पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें पहला विषय आतंकवाद एवं नक्सलवाद राष्ट्रीय एकता के सबसे बड़े बाधक, दूसरा विषय राष्ट्रवाद एवं मानवतावाद हैं। इन विषयों पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
28 अक्टूबर तक कराना होगा रजिस्ट्रेशन
प्रतियोगिता में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन विद्यालयों को -upjvri.gov.in पर 28 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद निबंध लिखकर उसकी पीडीएफ फाइल उक्त पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।
”शासन के आदेश पर मंडल के सभी माध्यमिक विद्यालयों को राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रश्नोत्तरी और निबंध प्रतियोगिता कराने के निर्देश दिए गए हैं। सभी समय से प्रतियोगिता कराकर उसके परिणाम की सूचना देंगे