लखनऊ में AQI का स्तर बिगड़ा
स्वतंत्रदेश ,लखनऊगुलाबी ठंड का मौसम शुरू हो चुका है। नवंबर की शुरुआत से ही सुबह के समय हल्की धुंध से ठंडक महसूस होने लगी है। मौसम विभाग ने इस सप्ताह से सुबह के समय कुहासा और दिन के समय धुंध के आसार जताए हैं।धुंध से वायु की गुणवत्ता पर भी असर पड़ रहा है। महज 48 घंटों में ही लखनऊ का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 174 से 274 पर पहुंच गया है।
एक्यूआइ का बिगड़ रहा स्तर
रविवार को लखनऊ का एक्यूआइ 274 पर दर्ज किया गया जो कि खराब की श्रेणी में आता है। शनिवार को यह स्तर 186 और शुक्रवार को 174 पर था। महज 48 घंटे में एक्यूआइ का स्तर राजधानी में खराब की श्रेणी में आ चुका है। वायु गुणवत्ता सूचकांक के मापक यंत्र में दर्ज अंकों के आधार पर शहर में हवा की स्थिति का अंदाजा लगाया जाता है।
इन अंको के अनुसार,
शून्य से 50 बीच एक्यूआइ को अच्छा’
51 से 100 को ‘संतोषजनक’
101 से 200 को ‘मध्यम’
200 से 300 को ‘खराब’
301 से 400 को ‘बहुत खराब’
401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है।