Uncategorized
इकाना में इंडिया की रोमांचक जीत
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। सीरीज का तीसरा मुकाबला एक फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
यह भारत के टी-20 इतिहास का पहला मैच है, जिसमें कोई छक्का नहीं लगा है। मैच में 14 चौके लगे। इनमें से 6 कीवी और 8 भारतीय बल्लेबाजों ने जमाए। रविवार को लखनऊ के भारत रत्न अटल विहारी वाजपेयी स्टेडियम में न्यूजीलैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 99 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड का यह इंडिया के खिलाफ अब तक का सबसे लो स्कोर है। इस लक्ष्य को हासिल करने में टीम इंडिया को 19 ओवर 5 गेंद खेलनी पड़ी।