उत्तर प्रदेशराज्य
कौशांबी के विद्यालय में खाना खाने के बाद छात्राएं बीमार
स्वतंत्रदेश, लखनऊ:चायल तहसील के जानकीपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में बुधवार की दोपहर भोजन करने के बाद 15 छात्राएं बीमार हो गईं। उन्हें एंबुलेंस से सीएचसी चायल में भर्ती कराया गया।हालत गंभीर देखकर डाक्टरों ने सबको जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

जानकीपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में बुधवार की दोपहर खाने में आलू का पराठा बना था। छात्राओं को खाने के लिए पराठा के साथ केला और दूध भी दिया गया। बालिकाओं के पेट में दर्द के साथ उल्टी और दस्त होने लगी। अभी जिला अस्पताल में सबका इलाज चल रहा है।