उत्तर प्रदेशराज्य
प्रमुख सचिव से मिला निजी स्कूल का डेलिगेशन, बंदी का निर्णय लिया वापस
स्वतंत्रदेश, लखनऊ:निजी स्कूल एसोसिएशन का डेलिगेशन सोमवार को प्रमुख सचिव संजय प्रसाद से मिला। इसके बाद मंगलवार को प्रदेशव्यापी बंदी का निजी स्कूल एसोसिएशन ने निर्णय वापस ले लिया है। अब मंगलवार को सभी स्कूल खुलेंगे।
आजमगढ़ चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल में हुई घटना के बाद स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर्स की गिरफ्तारी के विरोध में स्कूल एसोसिएशन की प्रदेशव्यापी बंदी का निर्णय लिया गया था।