लखनऊ-कानपुर समेत यूपी में IT की रेड
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:यूपी में लखनऊ, कानपुर समेत कई जिलों में ज्वैलर्स/बुलियन व्यापारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की। सूत्रों के मुताबिक छापेमारी में इनकम टैक्स के तीन सौ से अधिक अफसर व कर्मचारियों को लगाया गया है। गुरुवार की सुबह 6 बजे से छापेमारी जारी है। लखनऊ-कानपुर में राधमोहन पुरुषोत्तम दास ज्वैलर्स के यहां IT ने छापा मारा। इसके बाद फीलखाना थाना क्षेत्र के बिरहाना रोड पर भी टीम ने छापा मारा। आईटी विभाग की छापेमारी से शहर भर के व्यापारियों में हड़कंप का माहौल है। आईटी टीम ने एमराल्ड गार्डन हाउसिंग के प्रमोटर के यहां भी रेड मारा।इसके अलावा संजीव झुनझ़नवाला मॉर्निंग ग्लोरी इंफ्रा, रितु हाउसिंग समेत 17 ठिकानों पर छापेमारी की गई। कानपुर के नयागंज में वागला बिल्डिंग पर भी टीम ने छापेमारी की। कानपुर के बड़े चांदी व्यापारी मुन्ना जाकोड़िया पर भी आईटी टीम की रेड पड़ी। वहीं लखनऊ में गुरुवार सुबह 6 बजे 3 गाड़ियों में आईटी टीम ने छापेमारी की। उन्होंने अमीनाबाद, चौक के कई ज्वैलर्स के यहां छापेमारी की गई। सबसे पहले टीम रिद्धि ज्वैलर्स के यहां पहुंची। छापेमारी की सूचना के बाद कई अन्य ज्वैलर्स ने अपनी शॉप नहीं खोली। इसके बाद टीम ने रिद्धि ज्वैलर्स के कानपुर स्थित ठिकानों पर भी छापेमारी की।
एमराल्ड गार्डन हाउसिंग के प्रमोटर पर भी छापा
एमरान गार्डन हाउसिंग के प्रमोटर संजीव के यहां भी टीम सुबह 6 बजे से पहले ही पहुंच गई। हालांकि अभी दोनों ही छापों में टीम को क्या मिला है इस बारे में कोई जानकारी नहीं हासिल हो पाई है। अधिकारियों का कहना है कि रेड अगले 48 से 72 घंटे तक चलेगी। बताया जा रहा है कि इसके लिए लखनऊ में चौक कारोबारी अमित अग्रवाल के यहां भी टीम गई है, हालांकि इसकी पुख्ता जानकारी भी नहीं मिल पा रही है।