उत्तर प्रदेशराज्य
दिनदहाड़े सिर पर तमंचा सटा बदमाशों ने लूटी चेन
बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। आए दिन महिलाओं से लूट की घटनाएं सामने आ रही हैं। मानस नगर निवासी मनोज पंजाबी की पत्नी प्रीती से बदमाशों ने असलहे के बल पर चेन लूट ली।प्रीती के मुताबिक बुधवार को वह अपने घर से जनता दूध डेयरी चौराहे के पास गई थी। सामान खरीदने के बाद वह घर पहुचीं। वह घर के गेट पर पहुचीं ही थीं कि बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी चेन लूट ली।इसके बाद प्रीती बदमाशों से भिड़ गईं। झड़प के दौरान लुटेरे के हाथ से चेन गिर गई। प्रीती बहादुरी से बदमाश से लड़ती रहीं। खुद को घिरता देख बदमाश ने असलहा निकाल कर प्रीती पर तान दिया।
इसके बाद बदमाश साथी के साथ बाइक पर बैठकर भाग निकला। पीड़िता के मुताबिक बदमाशों की बाइक पर कानपुर का नंबर था। पूरी घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई है। कृष्णानगर पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।