लखनऊ में फुंके कई ट्रांसफार्मर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :लखनऊ में बिजली की आवाजाही से उपभोक्ता लगातार परेशान हो रहे हैं। गोमती नगर विस्तार के सेक्टर एक में 400 केवीए का ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से दो घंटे तक बिजली संकट बना रहा। वहीं, 11 केवी माता बगिया फीडर भी प्रभावित रहा। 33केवी काकोरी लाइन अंडर ब्रेक डाउन होने से हरदोई रोड लखनऊ की बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। वहीं 250 केवीए का ट्रांसफार्मर अहिरन खेड़ में खराब होने के कारण नब्बे मिनट तक बिजली संकट रहा। 11 केवी लाटूश रोड में लाइन ट्रिप होने से बिजली संकट पौन घंटे तक रहा। अभियंताओं के मुताबिक 11 केवी एल्डिको न्यू और ओल्ड फीडर में तकनीकी खराब से एक घंटे तक बिजली संकट रहा।
33 केवी लाइन न्यू आलमबाग द्वितीय से मोहान रोड में आवाजाही बनी रही। रहीमनगर खंड के अंतर्गत आने वाले विकास नगर उपकेंद्र से पोषित कमला नेहरू नगर फीडर के अंतर्गत आने वाले सेक्टर सात और कमला नेहरू की आपूर्ति तीन घंटे तक बंद रही। ऐशबाग में मालवीय नगर में 630 केवीए अंबेडकर पार्क दोपहर एक बजे से दोपहर ढाई बजे तक बंद रहा। इसी तरह 400 केवीए गोसाइगंज में ट्रांसफार्मर में आई खराबी के कारण 45 मिनट तक बिजली प्रभावित रही। इसी तरह गांधी नगर में 400 केवीए का ट्रांसफार्मर प्रभावित होने से दोपहर 12:30 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक संकट रहा। साठ फीटा रोड में भी 630 केवीए का ट्रांसफार्मर प्रभावित रहा। उधर अंबेडकर नगर उपकेंद्र से पोषित 11 केवी इनकमिंग एक की सीटी क्षतिग्रस्त होने के कारण 45 मिनट तक बिजली संकट रहा। इसके कारण पुष्पेंद्र नगर, कल्ली पश्चिश्म, हरकंश गड़ी, पुलिस लाइन सहित आसपास क्षेत्र में संकट रहा। इसी तरह डालीगंज में 400 केवीए ट्रांसफार्मर में भी समस्या रही। व्यापारी नेता सुरेश छबलानी ने बताया कि नजीराबाद के अधिकांश हिस्से में सुबह 11 बजे से बिजली संकट रहा।