भाजपा में भी अपनों ने बढ़ाई चुनौती , टिकट नहीं मिलने पर खाया जहर
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:नगर निकाय चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने बगावती तेवर दिखा दिए हैं। पहले चरण के निकाय चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को टिकट न मिलने से खफा कई दावेदारों ने बगावती तेवर दिखाते हुए निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल कर दिया है। हालांकि, लोकसभा चुनाव के पूर्वाभ्यास के रूप में लड़े जा रहे निकाय चुनाव में बागियों को मनाने की पहल भी शुरू हो गई है।
बहराइच में भाजपा के प्रत्याशी घोषित होने के बाद विरोध और हंगामा शुरू हो गया। पयागपुर नगर पंचायत में कार्यकर्ताओं ने बगावती तेवर अपना लिए हैं। पयागपुर में भाजपा के बागी पंकज शुक्ला ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया। दूसरी ओर भाजपा की सहयोगी निषाद पार्टी ने बहराइच नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर पूजा निषाद को प्रत्याशी उतार दिया है। इसी तरह गोंडा नगर पालिका परिषद में पूर्व अध्यक्ष रूपेश कुमार निर्मल श्रीवास्तव की पत्नी संध्या श्रीवास्तव ने भाजपा से बगावत कर निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल कर भाजपा की परेशानी बढ़ा दी है। गोंडा में ही कटरा नगर पंचायत में भाजपा विधायक बावन सिंह के भाई तिरपन सिंह ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। सीतापुर नगर पालिका परिषद में टिकट न मिलने से नाराज पूनम मिश्रा ने भाजपा से बगावत कर निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल किया। पूनम ने 2017 में पालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ा था। भाजपा की बबिता गुप्ता ने भी टिकट न मिलने से नाराज होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया।
श्रावस्ती में भाजपा के निवर्तमान पालिका अध्यक्ष बागी हुए
श्रावस्ती जिले की भिनगा नगर पालिका परिषद में भाजपा के निवर्तमान अध्यक्ष अजय आर्य ने ही बगावत कर दी। टिकट कटने के बाद अजय ने पालिका अध्यक्ष पद पर निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने अपने भाई विजय आर्य का भी नामांकन दाखिल कराया।हालांकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी की ओर से गत दिनों आयोजित पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में बगावत रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने का सुझाव दिया गया था। सूत्रों का कहना है कि प्रदेश स्तर से सभी जिलों से बगावत को लेकर रिपोर्ट ली जा रही है। जिलों से रिपोर्ट मिलने के बाद ऐसे प्रभावशाली बागी जो चुनाव का गणित बिगाड़ सकते हैं, उन्हें मनाने के लिए सरकार और संगठन के स्तर पर प्रयास किए जाएंगे। जिला संगठन को कार्यकर्ता रहे बागियों को मनाने के लिए अपने स्तर से पहल को कह दिया गया है।
टिकट नहीं मिलने पर खाया जहर
अमरोहा में वार्ड सभासद का टिकट कटने से आहात भाजपा नेता मुकेश सक्सेना ने रविवार रात जहर खा लिया। वार्ड 27 से सभासद टिकट के लिए दावेदारी की थी। टिकट नहीं मिलने पर आहत होकर जहर खा लिया। आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सोमवार को उनकी हालत में सुधार रहा। परिजनों ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेतृत्व से जारी प्रत्याशियों की सूची में उनका नाम था, लेकिन स्थानीय स्तर पर सूची संशोधित कर उनका नाम काट दिया गया। मुकेश ने बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल किया।