उत्तर प्रदेशराज्य
लखनऊ यूनिवर्सिटी में NSUI के छात्रों ने किया प्रदर्शन
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय में भी विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। छात्र संगठन ्सेद जुड़े स्टूडेंट्स ने शनिवार को परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया।
डीन स्टूडेंट वेलफेयर कार्यालय का घेराव करने जा रहे स्टूडेंट्स को कैंपस में मौजूद पुलिस और PAC के जवानों ने जब रोका तो छात्रों ने जमीन पर बैठकर नारेबाजी शुरू कर दी।
इस बीच कुछ छात्रों ने गेट नंबर 1 की तरफ प्रदर्शन करते हुए रोड जाम करने का प्रयास किया। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस बल ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को गाड़ी भरकर इको गार्डन के लिए भेज दिया।