तेज रफ्तार ट्रक ने तीन बहनों को कुचला
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:राजधानी के काकोरी के रहमान खेड़ा में शनिवार तड़के मार्निंग वॉक पर निकलीं तीन बहनों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में दो की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला।
ये है पूरा मामला
दरअसल, रहमान खेड़ा सन्यासीबाग निवासी खुशी गौतम (15) शनिवार तड़के रोजाना की तरह अपनी चचेरी बहन पिंकी और प्रिया के साथ मार्निंग वॉक पर निकलीं थीं। इस बीच रहमान खेड़ा चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर से खुशी ट्रक के पहिए के नीचे आ गई। हादसे में तीनों गभीर रूप से घायल हो गईं। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। परिवारीजनों की मदद से पुलिस तीनों को ट्रामा लेकर पहुंची। जहां, डॉक्टरों ने खुशी और प्रिया को मृत घोषित कर दिया। जबकि पिंकी की हालत नाजुक देख उन्हें भर्ती कर लिया। इंस्पेक्टर काकोरी ने बताया कि परिवारीजनों की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।