उत्तर प्रदेशराज्य

कॉलेजों में नौ से शुरू होगी दाखिले की दौड़

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :लखनऊ विश्वविद्यालय नौ मार्च से स्नातक व पीएचडी दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू करेगा। उसी तर्ज पर कई प्रमुख सहायता प्राप्त महाविद्यालयों ने भी प्रवेश प्रक्रिया के पंजीकरण शुरू करने का फैसला किया है। डीएवी कालेज में स्नातक व परास्नातक कोर्सों की आवेदन प्रक्रिया नौ या 10 मार्च से प्रस्तावित है। बप्पा श्रीनारायण वोकेशन पीजी कालेज (बीएसएनवी) कालेज में 10 मार्च और श्रीजय नारायण मिश्र महाविद्यालय (केकेसी) में स्नातक व परास्नातक कक्षाओं में आनलाइन पंजीकरण 25 मार्च से शुरू होंगे।

डीएवी कालेज में स्नातक व परास्नातक कोर्सों की आवेदन प्रक्रिया नौ या 10 मार्च से प्रस्तावित है।

डीएवी डिग्री कालेज, नाका : 9 या 10 मार्च से पंजीकरण

  • बीएससी : 350 सीटें
  • बीए 500 सीटें,
  • एमए एआइएच 60 सीटें
  • एलएलबी 1080 सीटें
  • आनलाइन पंजीकरण के लिए वेबसाइट : www.davdegreelu.in
  • आवेदन शुल्क बीए, बीएससी : 800 रुपये, एलएलबी एक हजार रुपये
  • दाखिले की प्रक्रिया : मेरिट से

बीएसएनवी पीजी कालेज चारबाग: 10 मार्च से पंजीकरण

  • बीए : 700 सीटें
  • बीएससी : 700 सीटें
  • बीकाम : 240 सीटें
  • एमए हिन्दी 60 सीटें, समाजशास्त्र 60, एमएससी जूलाजी 30,
  • आनलाइन पंजीकरण के लिए वेबसाइट : www.bsnvpgcollege.co.in
  • पंजीकरण शुल्क : 700 रुपये
  • दाखिले का आधार : मेरिट से

केकेसी : पंजीकरण 25 मार्च से

  • बीए : 1080 सीटें
  • बीकाम : 1080 सीटें
  • बीएससी बायो : 420 सीटें
  • बीएससी मैथ्स : 420 सीटें
  • एलएलबी : 320 सीटें
  • बीबीए (आइबी) : 60 सीटें
  • बीकाम आनर्स 60,
  • बीएससी कम्प्यूटर साइंस 60
  • बीएससी सांख्यिकी : 60
  • बीपीएड : 60
  • एमपीएड 60
  • एमकाम प्योर कामर्स 60
  • एमएससी बाटनी 30,
  • एमएससी फिजिक्स 30
  • एमएससी केमेस्ट्री 30
  • एमएससी इंग्लिश 30
  • एमए सोशियोलाजी 50
    • एमए इकोनामिक्स 50
    • एमए हिन्दी 50 सीटें
    • आनलाइन पंजीकरण के लिए वेबसाइट : www. www.jnpg.org.in
    • पंजीकरण शुल्क : 700 रुपये (इस बार कुछ बढ़ सकता है)
    • आवेदन पंजीकरण : पहले पार्ट में पंजीकरण, दूसरे पार्ट में भरना होगा ब्योरा
    • दाखिले का आधार : बीबीए आइबी और बीपीएड में प्रवेश परीक्षा
    • यूजी व अन्य कोर्स : मेरिट से होंगे प्रवेश
    • ईडब्ल्यूएस कोटा : 10 फीसद सीटें

    बीएसएनवी कालेज के प्राचार्य प्रो. राकेश चंद्रा ने कहा क‍ि  ज्यादा से ज्यादा छात्रों को आवेदन का मौका मिले, इसलिए हम 10 मार्च से यूजी और पीजी कोर्स के पंजीकरण शुरू कर रहे हैं।

डीएवी कालेज के प्राचार्य डा. अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया क‍ि लविवि नौ मार्च से पंजीकरण शुरू करेगा। हमने भी नौ मार्च से प्रस्तावित की है। मेरिट के आधार पर दाखिले होंगे।

केसी के मीडिया प्रभारी डा. विजय श्रीवास्तव के अनुसार सभी कोर्सों में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राएं 25 मार्च से आनलाइन आवेदन शुरू कर सकेंगे। इस बार आवेदन शुल्क में कुछ बढ़ोत्तरी की संभावना है। इस पर जल्द निर्णय होगा।

Related Articles

Back to top button