उत्तर प्रदेशराज्य
चंद्रिका देवी मंदिर तक चलेगी बस
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:नवरात्रि के आने से पहले बीकेटी में स्थित मां चंद्रिका देवी मंदिर तक श्रद्धालुओं को दर्शन करने जाने के लिए विधायक ने बस को हरी झंडी दिखाई। सोमवार को उन्होंने चारबाग बस स्टैंड पर विद्युत चलित बस को संचालित करवा स्वयं मां चंद्रिका धाम तक सफर किया। वहीं कठवारा गांव स्थित मां चंद्रिका देवी मंदिर के द्वार बस पहुंचने पर लोगों ने भव्य स्वागत किया।

विधायक योगेश शुक्ला ने मंदिर में दर्शन कर मीडिया से बात करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का धन्यवाद देना चाहूंगा। जिन्होंने उनके अनुरोध पर अतिशीघ्र चारबाग से मां चंद्रिका देवी मंदिर तक बस चलाने के आग्रह को स्वीकार किया।